नसीरुद्दीन शाह समेत 600 हस्तियों की अपील- 'बीजेपी को वोट ना दें, सत्ता से करें बाहर'

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह समेत थियेटर और आर्ट से जुड़ी 600 से ज्यादा हस्तियों ने भाजपा को वोट ना देने की अपील की

Update: 2019-04-05 17:37 GMT

नई दिल्ली।  आम चुनाव से पहले मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है ।फिल्म मेकर्स के बाद अब थियेटर और आर्ट से जुड़ी 600 से ज्यादा हस्तियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । नसीरूद्दीन शाह, गिरीश कर्नाड, एमके रैना और उषा गांगुली जैसी चर्चित हस्तियों ने 12 भाषाओं में एक पत्र लिखकर आर्टिस्ट यूनाइट इंडिया वेबसाइट पर पोस्ट किया है ।

जिसमें बीजेपी और उसके सहयोगियों को चुनावों में वोट ना देने की अपील की है पत्र में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव देश के इतिहास के सबसे अधिक गंभीर चुनाव है आज गीत, नृत्य, हास्य खतरे में है हमारा न्यारा संविधान खतरे में है सरकार ने उन संस्थाओं का गला घोंट दिया है जहां तर्क, बहस और असहमति का विकास होता है । किसी लोकतंत्र को सबसे कमजोर और सबसे अधिक वंचित लोग को सशक्त बनाना चाहिए। कोई लोकतंत्र बिना सवाल, बहस और सजग विपक्ष के बिना काम नहीं कर सकता इन सभी को मौजूदा सरकार ने पूरी ताकत से कुचल दिया है  सभी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट करें । संविधान का संरक्षण करें और कट्टरता, घृणा को सत्ता से बाहर करें

आपको बता दें कि इस पत्र पर शांता गोखले, महेश एलकुंचवार मकरंद देशपांडे और अनुराग कश्यप जैसी हस्तियों के भी हस्ताक्षर हैं इनसे पहले 100 से ज्यादा फिल्म मेकर्स ने आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील थी। इस अपील में लेखकों ने लोगों से भारत की विविधता और समानता के लिए मतदान करने को कहा है
 

 

Full View

Tags:    

Similar News