स्थापना दिवस पर कथन नृत्यांगना शोवना नारायण ने दी मनमोहक प्रस्तुति

दिल्ली वर्ड पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मनाया गया संस्थापना दिवस;

Update: 2023-01-17 04:35 GMT

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तीन का छठां संस्थापना दिवस बहुत उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के लिए यह दिन अविस्मरणीय रहा।

कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार से पुरस्कृत कथक नृत्यांगना शोवना नारायण मुख्य अतिथि रहीं, विद्यालय के संस्थापक शंकर कुमार स्पीक मैके के सदस्य करण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

प्रधानाचार्य हीमा शर्मा तथा निर्देशिका कंचन कुमारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि शोवना नारायण ने विद्यार्थियों के समक्ष अपनी विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुतियां देते हुए छात्रों को उन शैलियों से परिचित कराया। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने राधा कृष्ण का प्रेम, द्रौपदी चीरहरण, युद्ध भूमि में कृष्ण के सारथी रूप आदि कानृत्य मंचन किया।

शोवना नारायण ने अपने साक्षात्कार में छात्रों की उत्कंठा को शांत करते हुए उनके प्रश्न के उत्तर दिए, साथ ही साथ उन्होंने छात्रों को अनेक ज्ञानवर्धक बातें बताई। बहुमुखी प्रतिभा की धनी नारायण ने अपनी सफलता का राज बताते हुए छात्रों को बताया कि जो आपका मन चाहे आप वह काम पूरी तन्मयता के साथ करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध तबला वादक अहमद खान, सारंगी वादक उस्ताद शकील खान तथा अजहर खान ने अपनी प्रतिभाका प्रदर्शन करते बांधा। कार्यक्रम का समापन करते हुए प्रधानाचार्या हीमा शर्मा निर्देशिका कंचन कुमारी ने सभी अतिथियों को उपहार भेंट करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Full View

Tags:    

Similar News