नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दिया
जेट एयरवेज पर 26 बैंकों का 8 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है। अब चेयरमैन नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है;
नई दिल्ली । कर्ज में डूबी हुई जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनिता गोयल ने आज बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नरेश गोयल ने कंपनी के चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उन्होंने खुद इस्तीफे की पेशकश की थी। बता दें कि नरेश गोयल जेट एयरवेज के प्रमुख प्रमोटरों में से एक थे। उन्होंने संकट के बीच कर्मचारियों को भावुक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह किसी भी बलिदान को तैयार हैं।
आपको बता दें जेट एयरवेज का नियंत्रण अभी तक नरेश गोयल के पास था जिनके पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अबुधाबी स्थित एतिहाद एयरवेज के पास 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है । पैसों की कमी की वजह से बीते कुछ दिनों में जेट एयरवेज ने अपनी 40 से ज्यादा विमानों को खड़ा कर दिया। जेट एयरवेज पर कर्ज की बात करें तो 8,200 करोड़ रुपये का है और उसे मार्च अंत तक 1,700 करोड़ रुपये भुगतान करने हैं।
नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बीच कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के शेयर में 17 फीसदी तक का इजाफा हुआ । कारोबार के दौरान जेट एयरवेज का शेयर प्राइस 266 रुपये तक पहुंच गया जबकि बाजार बंद होने पर कंपनी का शेयर 254.50 रुपये के भाव पर रहा. जेट एयरवेज के शेयर में इतनी बड़ी बढ़ोतरी करीब दो महीने पहले देखने को मिली थी ।