ट्रकों में भिड़ंत, दोनों वाहन चालक की मौत
नारायणपुर ! जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नारायणपुर-कोण्डागाँव मार्ग पर ग्राम भाटपाल चौक मे ही दो ट्रक मे जबरदस्त टक्कर हुआ इस टक्कर से एक ट्रक के ड्रायवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई;
नारायणपुर ! जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नारायणपुर-कोण्डागाँव मार्ग पर ग्राम भाटपाल चौक मे ही दो ट्रक मे जबरदस्त टक्कर हुआ इस टक्कर से एक ट्रक के ड्रायवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे ट्रक ड्रायवर की अस्पताल मे ईलाज के दौरान मौत हो गई। ज्ञात हो की 9 मार्च के रात लगभग 8 बांलेगा से गिट्टी भरकर नारायणपुर आ रही हाईवा क्रंमाक सी.जी 17 केई 7530 ग्राम भाटपाल चौक के पास मवेशियो के बैठे होने के कारण मवेशियो के दूसरे दिशा से तेज रफ्तार से साईड ले ही रहा था कि नारायणपुर तरफ से भी तेज रफ्तार से लेम्पस का धान भरकर केशकाल जा रहा अशोक लिलेंड ट्रक क्रमांक सीजी 13 ए 9353 से हाईवा की जबरदस्त आमने-समाने टक्कर हो गई जिसमे अशोक लिलेंड ट्रक का ड्रायवर दया राम यादव निवासी जामपदर कोण्डागाँव उम्र 53 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गया और ड्रायवर दयाराम के साथ उसका पुत्र शिव यादव उम्र 30 वर्ष ने ट्रक से कूदकर अपना जान बचा लिया। वही हाईवा ट्रक ड्रायवर जगनाथ की अस्पताल मे मौत हो गई। इंजन केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे दोनो ड्रायवर ट्रक के केबिन मे ही फसे रहे थे जिन्हे भाटपाल केम्प के जवानो ने बाहर निकाला और संजीवनी एक्सप्रेस एंबुलेन्स से जिला अस्पताल भेजवाया गया। ग्रामवासी ने बताया की भाटपाल चौक मे रोज सैकड़ो की संख्या मे मवेशी बैठे रहते है। वही इस चौक मे ब्रेकर नही होने से इस मार्ग से गुजरने वाली हर गाड़ी तेज रफ्तार से ही गुजरती है। शुक्रवार को दोपहर तक दोनो मृत ड्रायवरो का पोस्टमार्डम हुआ और लाश उनके परिजनो को सौप दिया गया इस घटना की पुलिस रिपोर्ट बेनूर थाना मे पंजीबध किया गया है।