छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए
नारायणपुर ! छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। संयुक्त सुरक्षा बल ने घटना स्थल से दो रायफल, दो बंदूक सहित भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-21 20:57 GMT
नारायणपुर ! छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। संयुक्त सुरक्षा बल ने घटना स्थल से दो रायफल, दो बंदूक सहित भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।
नारायणपुर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया, "मंगलवार सुबह अबूझमाड़ क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स और रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र के करीब ग्राम मातेवाही जंगल के पास घात लगाए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। बचाव में सुरक्षा बल के जवानों ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक गोलीबारी हुई। घटनास्थल से सात नक्सलियों के शव और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है।"
मीणा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों के शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।