नारदा मामले में ममता ने कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई जांच के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-17 16:07 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई जांच के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है।
उन्होंने साथ ही कहा कि उनकी सरकार और तृणमूल कांग्रेस इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगाएगी। तृणमूल अध्यक्ष ने कहा, "मेरी सरकार और पार्टी न्याय के लिए शीर्ष अदालत जाएगी।"