नानी ने दो नई तेलुगू फिल्मों की घोषणा की
अपनी फिल्म 'निन्नु कोरी' की सफलता का लुत्फ उठा रहे अभिनेता नानी ने शनिवार को अपनी दो नई तेलुगू फिल्मों 'एमसीए' और 'कृष्णार्जुना युद्धम' की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-15 13:51 GMT
चेन्नई। अपनी फिल्म 'निन्नु कोरी' की सफलता का लुत्फ उठा रहे अभिनेता नानी ने शनिवार को अपनी दो नई तेलुगू फिल्मों 'एमसीए' और 'कृष्णार्जुना युद्धम' की घोषणा की।
नानी ने अपनी दोनों फिल्मों के पोस्टर ट्विटर पर साझा किए।
Announcing the details of my next two releases Tomorrow 10AM :)#Nani20#Nani21
वेणु श्रीराम के निर्देशन में बन रही 'एमसीए' की फिलहाल शूटिंग चल रही है। इसमें साई पल्लवी भी हैं और देवी श्री प्रसाद ने इसमें संगीत दिया है।
'एमसीए' के इस साल के अंत तक रिलीज किए जाने की संभावना है।
वहीं 'कृष्णार्जुना युद्धम' में नानी दोहरी भूमिका में नजर आएंगे और इसका निर्देशन मेर्लापका गांधी करेंगे।