कलराज मिश्रा और सुलखान का नाम मतदाता सूची से गायब

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के मतदान के दूसरे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कलराज मिश्र और पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह मतदाता सूची में गड़बड़ी का शिकार हो गये।;

Update: 2017-11-26 15:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के मतदान के दूसरे चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कलराज मिश्र और पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह मतदाता सूची में गड़बड़ी का शिकार हो गये।

वोट डालने मतदान केन्द्र पहुंचे मिश्र को मतदाता सूची में नाम नहीं हाेने के कारण मताधिकार का प्रयोग किये बिना वापस होना पड़ा जबकि रिवर व्यू अपार्टमेंट के निवासी पुलिस महानिदेशक लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वोट डालने नहीं गये।

देवरिया के सांसद  मिश्र राजधानी लखनऊ में महानगर विस्तार स्थित एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे मगर मतदाता सूची में नाम न होने के कारण उन्हे बगैर वोट डाले लौटना पड़ा। इसके बाद वह रायबरेली चले गए।

उधर, पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह भी आज मतदान से वंचित रहे। सिंह गोमतीनगर विस्तार में रिवर व्यू के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने रिवर व्यू अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के नाम नगर निगम को नहीं सौंपा था, जिसकी वजह से उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं शामिल हुआ।
 

Tags:    

Similar News