नैनीताल घूमने गए परिवार के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत

बल्लभगढ़ से नैनीताल घूमने गया एक परिवार काला धूंगी (उत्तराखंड) के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.....;

Update: 2017-06-03 11:43 GMT

फरीदाबाद। बल्लभगढ़ से नैनीताल घूमने गया एक परिवार काला धूंगी (उत्तराखंड) के पास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। परिवार अब वापस पहुंच चुका है।

आजाद नगर निवासी अजय गौतम ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। स्कूल की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने पर पत्नी गीतांजली, बेटा आयूष व आरब, भतीजे अजीत, हर्ष व मुंशी पूर्ण सिंह के साथ घूमने गए थे। अजय ने बताया कि वह शाम 7 बजे आजाद नगर से एक कार में नैनीताल के लिए निकले थे। सुबह जब नैनीताल से पहले काला धूंगी के पास पहुंचे अचानक रोड पर कार के सामने एक जानवर आ गया। जानवर को बचाने की कोशिश में कार पलट गई और कई पलटा खाने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। रोड पर कार पलटी देख वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सभी को कार से बाहर निकाला।

इस घटना में अजय गौतम के छोटे बेटे आरब की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी को घायल अवस्था में पास के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में अजय, हर्ष व मुंशी पूर्ण सिंह को हल्की चोट लगने के कारण उपचार के बाद छुट्टी दे दी। गीतांजली, अजीत व आयूष को गंभीर हालत देखे हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया। यहां के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद अब तीनों को छुट्टी मिल गई है। 


छोटे बेटे आरब के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना में हुई आरब की मौत पर शोक प्रकट करने वाले रिश्तेदार, परिजन पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News