वायुसेना दिवस की नायडू ने दी शुभकामनाएं
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को वायुसेना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दी।
नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को वायुसेना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं दी।
श्री नायडू ने आज यहां जारी एक संदेश में कहा कि वायुसेना के अधिकारियों और जवानों के साहस और समर्पण ने देश को गौरव दिलाया है।वे दुनियाभर में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध हैं।
उन्होंने कहा, " नभ:स्पर्शं दीप्तं - आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो।
वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।"
"नभ:स्पर्शं दीप्तं"
आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो
वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।@IAF_MCC #AFDay2020 #IndianAirforceday2020