नायडू से मिल खट्टर ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उद्घाटन को आमंत्रित किया

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू से उनके निवास पर मुलाकात की;

Update: 2019-10-29 12:39 GMT

नयी दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू से उनके निवास पर मुलाकात की ।

 नायडू के ट्वीटर पर खट्टर से मुलाकात की जानकारी दी गई ।

मुख्यमंत्री ने नायडू को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2019 का उद्घाटन करने के लिए उपराष्ट्रपति को आमंत्रित किया।

Met Hon'ble Vice President, Shri @MVenkaiahNaidu ji in New Delhi today. Also extended an invitation to him to inaugurate the #InternationalGitaMahotsav 2019 in Haryana. pic.twitter.com/7gb9xCebOx

— Manohar Lal (@mlkhattar) October 29, 2019

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 22 नवंबर से 10 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा । महोत्सव के तहत मुख्य कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में तीन से आठ दिसंबर तक आयोजित होंगे।

 खट्टर 27 अक्टूबर को हरियाणा के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं । हरियाणा विधानसभा के 24 अक्टूबर को आये नतीजों में इस बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने जनजनायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन का सरकार बनाई है । खट्टर के अलावा अभी जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली है ।

Full View

Tags:    

Similar News