नागलैंड उपचुनाव: एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान
नागलैंड लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अब तक मिली सूचना के अनुसार अपराह्न एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ ।;
कोहिमा। नागलैंड लोकसभा सीट के उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और राज्य के निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अब तक मिली सूचना के अनुसार अपराह्न एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।
निर्वाचन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह सात बजे मतदान की शुरुआत धीमी रही लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयीं। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और अपराह्न एक बजे तक लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल लिये हैं।
इस सीट पर राज्य की सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) उम्मीदवार तोखेहो येप्थोमी तथा नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) प्रत्याशी अपोक जमीर के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
येप्थोमी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जदयू) तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) समर्थन कर रही है जबकि 1998 में कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए एनपीएफ उम्मीदवार श्री जमीर का समर्थन कांग्रेस कर रही है।