​​​​​​​ नडाल और  मरे क्वींस क्लब चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे

  आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने इस साल क्वींस क्लब में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है;

Update: 2017-03-25 16:23 GMT

लंदन।  आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्जियोस ने इस साल क्वींस क्लब में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है। यह टूर्नामेंट 19 से 15 जून के बीच खेला जाएगा जिसमें सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त एंडी मरे के अलावा पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेनिश स्टार राफेल नडाल, स्टानिस्लास वावरिंका और कनाडा के मिलॉस राओनिक भी शिरकत करेंगे।

समाचार एजेंसी एफे ने किर्जियोस के हवाले से कहा कि, "मैं क्वींस कप में वापसी करने के लिए उत्साहित हूं। यह शानदार टूर्नामेंट है।"उन्होंने कहा, "मैं ग्रास कोर्ट पर खेलना पसंद करता हूं। मुझे इस पर खेलना पसंद है।

यह मेरे खेल को भाता है। मैं ग्रास कोर्ट पर बड़ी चीजों की उम्मीद कर रहा हूं।"इस टूर्नामेंट में खेलना किर्जियोस को इसी साल होने वाले विबंलडन के लिए मददगार साबित हो सकता है।

Tags:    

Similar News