ऑल इंडिया रेडियो के आंशिक उद्घोषकों, प्रस्तोताओं को मेरा समर्थन : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑल इंडिया रेडियो के आंशिक उद्घोषकों तथा प्रस्तोताओं को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि वह उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनके साथ खड़े रहेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-08 03:11 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑल इंडिया रेडियो के आंशिक उद्घोषकों तथा प्रस्तोताओं को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा है कि वह उनकी समस्याओं को समझते हैं और उनके साथ खड़े रहेंगे।
श्री गांधी ने अपने मुद्दों के बारे में उन्हें लिखने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के आंशिक सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह इस मामले को गंभीरता से उठायेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ मैं ऑल इंडिया रेडियो के आंशिक उद्घोषक और प्रस्तोता सदस्यों के संघ को बताना चाहता हूं कि मैं उनकी समस्याएं और पीड़ा समझता हूं। हम इस मामले को गंभीरता से लेंगे।”