लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दीपावली पर्व की हार्दिक बधायी देते हुए कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये उनका संघर्ष जारी रहेगा।;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दीपावली पर्व की हार्दिक बधायी देते हुए कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये उनका संघर्ष जारी रहेगा।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा कि देशवासियों ख़ासकर वीर सैनिकों तथा प्रदेश के सभी लोगों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई व अनेकों शुभकामनायें।
उन्होने कहा कि गरीबों, मज़दूरों, किसानों तथा अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन में ख़ुशहाली लाने के उनका अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। उन्होने दीपावली के साथ ही गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पूजा की भी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये यह जरूरी है कि समाज में व्याप्त हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती, जातिवाद तथा शोषण का अन्त हो, लोगों को न्याय मिले। इसके लिये केन्द्र तथा राज्य सरकार को ईमादारी से काम करने की जरूरत है।
उन्होने कहा कि सरकार को दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सुनिश्चित करना होगा कि त्योहार पूरे तौर पर शान्ति व व्यवस्था के साथ गुजरे। कोई भी असामाजिक तथा आपराधिक तत्व अपने नापाक इरादे में कामयाब नहीं होने पाये।