मोदी को 'नीच आदमी' बताने वाला मेरा बयान सही था: मणिशंकर अय्यर

मणिशंकर अय्यर ने 2017 में पीएम मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान 'नीच किस्म का आदमी' को आज सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है;

Update: 2019-05-14 14:12 GMT

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव खत्म होने में अभी अंतिम चरण बाकी है और विवादित बयानों का सिलसिला जोरों पर है।

एक बार फिर मणिशंकर अय्यर अपने 'नीच' वाले बयान के साथ लौटे हैं।

दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने 2017 में पीएम मोदी के बारे में दिए गए अपने विवादित बयान 'नीच किस्म का आदमी' को आज सही ठहराते हुए एक लेख लिखा है।

2017 में अय्यर ने मोदी के लिए 'नीच किस्‍म का आदमी' कहा था और इस बयान पर भाजपा समेत कई पार्टियों ने अय्यर की तीखी आलोचना की थी।

गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अय्यर के दिए इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था और बाद में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने माफी भी मांगी थी।

लेकिन हाल ही में छपे एक लेख में मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के हाल की रैलियों के बयानों का हवाला देते हुए कहा है, 'याद है 2017 में मैंने मोदी को क्‍या कहा था? क्‍या मैंने सही भविष्‍यवाणी नहीं की थी?'

Full View

Tags:    

Similar News