बोहरा समुदाय के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय प्रवास पर आज इंदौर में हैं और वहां पर उन्होनें दाऊदी बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित किया;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदिवसीय प्रवास पर आज इंदौर में हैं और वहां पर उन्होनें दाऊदी बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम को संबोधित किया।
लाइव : पीएम श्री @narendramodi हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के स्मरणोत्सव ‘अशरा मुबारका’ में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे। https://t.co/BawqTVirWo
प्रधानमंत्री के साथ बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘अशरा मुबारक’ के इस पवित्र अवसर पर भी आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार। मुझे बताया गया है कि टेक्नॉलॉजी के माध्यम से देश और दुनिया के अलग-अलग सेंटर्स से भी समाज के लोग जुड़े हैं, आप सभी का भी मैं अभिनंदन करता हूं।
‘अशरा मुबारक’ के इस पवित्र अवसर पर भी आपने मुझे यहां आने का मौका दिया, इसके लिए बहुत आभार। मुझे बताया गया है कि टेक्नॉलॉजी के माध्यम से देश और दुनिया के अलग-अलग सेंटर्स से भी समाज के लोग जुड़े हैं, आप सभी का भी मैं अभिनंदन करता हूं: पीएम @narendramodi https://t.co/Y9zhMFkhTM pic.twitter.com/mTRmarAw8H
पीएम मोदी ने कहा दाऊद बोहरा समुदाय के बीच आना प्रेरणादायी है और देश-दुनिया से बोहरा समुदाय के लोग जुड़े हुए हैं।
हम पूरे विश्व को एक परिवार मानने वाले, सबको साथ लेकर चलने की परंपरा का मानने वाले लोग हैं। हमारे समाज की, हमारी विरासत की, यही शक्ति है जो हमें दुनिया के दूसरे देशों से अलग करती है: पीएम श्री @narendramodi https://t.co/Y9zhMFkhTM
पीएम मोदी ने बोहरा समुदाय की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बोहरा समुदाय भारत की ताकत से सबको परिचित कराता है और सबको साथ लेकर चलता है।
कल से स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा शुरु हो रहा है। मैं कल खुद देश के स्वच्छाग्रहियों, समाज में स्वच्छता के प्रति जनजागरण करने वाले आप जैसे नागरिकों, धर्मगुरुओं, कलाकारों, उद्यमियों, यानि समाज के हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करुंगा: पीएम @narendramodi
पीएम मोदी ने कहा कि बोहरा समुदाय से मेरा पुराना रिश्ता है और इस समुदाय के लिए मेरे हदय के दरवाजे इस समुदाय के लिए हमेशा खुले रहेंगे।