बिहार में मुजफ्फरपुर के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में अपराधियों नेएक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-10 13:26 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में अपराधियों नेएक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के भूसाही गांव निवासी और ठेकेदार विजय कुमार साह (35) कल रात मोटरसाइकिल से बलुआही गांव स्थित अपने ससुराल से घर लौट रहा था तभी सनाठी गांव में अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।