मुजफ्फरनगर : ट्रक ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर,दो घायल
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के हाइवे सुरक्षा वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चालक समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-20 14:02 GMT
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के हाइवे सुरक्षा वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चालक समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार रात करीब पौने 11 बजे मंडी इलाके में बिलासपुर कट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे सुरक्षा के पुलिस वाहन को टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे में वाहन चालक सुशील कुमार और कांस्टेबल संदीप धामा घायल हो गये ।
इस बीच मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरशरण शर्मा ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है।