सोशल मीडिया पर चल रहा है मस्ट वोट...डूसू चुनाव आज मत प्रतिशत सुधारने पर जोर

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8.30 बजे कॉलेज में मतदान शुरू हो जाएगा;

Update: 2017-09-11 23:47 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8.30 बजे कॉलेज में मतदान शुरू हो जाएगा। सुबह की पाली वाले कॉलेज में एक बजे तक मतदान होगा तो वहीं शाम की पाली में दोपहर तीन बजे से 7.30 बजे सायं तक मतदान होगा। मंगलवार को डूसू के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के 51 कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें करीबन 1.3 लाख छात्र-छात्राएं अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रचार के बाद उम्मीदवारों ने छात्र-छात्राओं से जहां वोट देने की अपील की है वहीं सभी उम्मीदवार मत प्रतिशत सुधारने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि बीते वर्ष महज 37 प्रतिशत मतदान हुआ था और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कब्जा जमाते हुए चार में से तीन सीटों पर विजय दर्ज की थी, जबकि एनएसयूआई एक ही सीट पर जीत पाई थी। एनएसयूआई और एबीवीपी के मुख्य मुकाबले वाले इस चुनाव में बीते चार वर्षों में 2016 में सबसे कम मतदान हुआ था। दो चरणों में संपन्न हुए चुनावों में लगभग 37 फीसदी ही मतदान ही दर्ज हुआ था। जानकार मानते हैं कि यह प्रतिशत 2015 में दर्ज हुए मतदान से भी कम रहा। वर्ष 2015 में मतदान का प्रतिशत 43.30 फीसदी रहा था।

दरअसल बीते पांच वर्षों के बाद यह पहला मौका था जब 2016 में डूसू के मतदान में 40 फीसदी से मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2011 में लगभग 35 फीसदी मतदान हुआ था, जिसके बाद लगातार मतदान औसतन 40 से 43 फीसदी के बीच ही रहा है। अब छात्र नेता मानते हैं कि आपराधिक हादसों, कॉलेज में आपराधिक घटनाओं की आशंका के चलते कई छात्राओं के परिजन घरों से निकलने नहीं देते हैं तो वहीं कई छात्र भी ऐसे अवसर पर दूरी बना लेते हैं। हालांकि इस बार एनएसयूआई, एबीवीपी सहित अन्य वाम दलों के नेताओं ने भी छात्रों-छात्राओं से निकलकर ईवीएम में अपना मत दर्ज करवाने की अपील की है। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों के प्रचार का जोर दिख रहा है। फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्स अप पर चला प्रचार अभियान और अधिकतम संख्या में 'मस्ट वोट’का आह्वान।

Full View

 

 

Tags:    

Similar News