करोड़ों की सड़क पर अवैध उत्खनन कर खपाया जा रहा मुरूम

कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से मोहदा  होते हुए चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है नवनिर्मित सड़क का निर्माण केे लिए  मुरूम की;

Update: 2018-03-20 13:59 GMT

रतनपुर। कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से मोहदा  होते हुए चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है नवनिर्मित सड़क का निर्माण केे लिए  मुरूम की अवैध उत्खनन कर किया जा रहा है ।

वही ठेकेदार के द्वारा सरपंच और  विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर इस अवैध उत्खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । मगर राजस्व विभाग और खनिज विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे यह अवैध उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है।

ग्राम पंचायत पोड़ी  से मोहदा  चपोरा मार्ग का निर्माण 970.97 लाख लागत राशि से 14 किलोमीटर किया जा रहा है ।इस सड़क को बनाने के लिए ठेकेदार के द्वारा गांव के सरपंच और  गरीब किसानों को खेत बनाने  का लालच देकर लगातार खेत व तालाब से खुलेआम अवैध मुरूम की उत्खनन करा कर सड़क बनाया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिज विभाग से मिलीभगत कर सैकड़ों ट्रैक्टर इस सड़क पर  मुरूम डाला जा रहा है तथा खनिज विभाग की मेहरबानी ठेकेदार पर शुरू से बनी हुई है इसका फायदा उठाते हुए दिनदहाड़े ठेकेदार अवैध उत्खनन करवा रहा है जिस भी किसान के खेत में मुरूम नजर आता है उसकी खेत में  खुदाई की जाती है।

उसके लिए न तो किसान ने खनिज विभाग से किसी तरह की अनुमति ली है और ना ही ठेकेदार के द्वारा मुरूम  खनन  परिवहन के लिए अनुमति ली है करोड़ों रुपए के लागत से बनने वाली इस सड़क पर ठेकेदार के द्वारा रायल्टी की चोरी सरपंच ग्रामीण किसान व विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर की जा रही है जिस पर विभाग के अधिकारी व खनिज विभाग आंख मुंदा हुआ हैं जिससे ठेकेदार के द्वारा इस अवैध कार्य को लगातार अंजाम दिया जा रहा है।

कोई रायल्टी पर्ची नही

मीडिया कर्मियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसने ने देखा कि  ग्राम पंचायत  नवा गांव के नहर किनारे  राजस्व की जमीन  पर मुरूम की  अवैध उत्खनन चल रही है  जब खुदाई के संबंध में वाहन चालकों से जानकारी लिया गया तो  उन्होंने कहा कि  ठेकेदार के कहने पर हम लोग मुरूम की खुदाई कर रहे हैं हमारे पास किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है ना ही  कोई रॉयल्टी पर्ची है ।

पंचायत का प्रस्ताव नहीं

कोटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पोड़ी से  सेमरा चपोरा तक 14 किलोमीटर सड़क बनाया जा रहा है  मुरूम निकालने के लिये इन गांव से  प्रस्ताव बनाकर खनिज विभाग को नहीं दिया गया है ठेकेदार के द्वारा विभाग व सरपंच से सांठगांठ कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है वही इस मामले पर खनिज अधिकारी का कहना है कि पंचायतों से प्रस्ताव आया होगा तभी ठेकेदार मुरूम निकाल रहा है परंतु ऐसा नहीं है किसी भी गांव के द्वारा प्रस्ताव बनाकर खनिज विभाग को नहीं दिया गया है।

इस मामले की जानकारी के लिए जब कोटा तहसीलदार विनय कुमार लहंगे से उनके मोबाइल नंबर 8130 73 64 83 पर संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन की घंटी जाने के बाद भी कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा।

स्तरहीन मुरुम का इस्तेमाल

पोड़ी से बछाली खुर्द होते हुए चपोरा तक बनने वाली इस प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग द्वारा नवनिर्मित सड़क के आसपास के ही मुरूम को खुदाई कर ठेकेदार के द्वारा अमानक स्तर के मुरूम का इस्तेमाल इस सड़क में  किया जा रहा है लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने के बजाय ठेकेदार पर मेहरबान है 

मुरूम की खुदाई जारी

मेरे ग्राम पंचायत में नहीं आता है जहां पर मुरूम की खुदाई हो रहा है वह नवागांव पंचायत में आता है ।
समारू सिंह राज 
सरपंच पोड़ी

जानकारी नहीं

ग्राम पंचायत से मुरूम की उत्खनन के संबंध में सरपंच से पता कर ही बता पाऊंगा कि उन्होंने अनुमति दिया है या नहीं अभी सरपंच जी को फोन लगा रहा हूं लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं।
सुहाग सिंह पैकरा 
सचिव नवागांव पंचायत

पंचायत प्रस्ताव के बाद मुरूम खोदाई

जिला खनिज   अधिकारी का कहना है पंचायतों ने प्रस्ताव बनाकर दिया होगा उसके बाद ही मुरूम का खुदाई ठेकेदार कर रहा होगा ।रॉयल्टी पर्ची  की रकम गवर्नमेंट के द्वारा कटकर मिल जाती है।
आर माल्वे   
जिला खनिज अधिकारी

जांच की जाएगी

मामले में जांच कर कारवाई किया जाएगा मैं जिला खनिज अधिकारी से भी इस संबंध में बात करूंगा । 
कमलेश मिरी 
नायब तहसीलदार रतनपुर

कार्रवाई की जाएगी

मैं  तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच कराता हूं वे इस मामले में कार्रवाई करेंगे ।
कीर्तिमान सिंह राठौर 
एसडीएम कोटा

Full View

Tags:    

Similar News