मरे नें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में किया प्रवेश : फ्रेंच ओपन ​​​​​​​

विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया;

Update: 2017-06-01 22:07 GMT

पेरिस। विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने गुरुवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मरे ने दूसरे दौर के मैच में स्लोवाकिया के मार्टिन क्लिजान को मात दी। हालांकि, मार्टिन ने मरे को अच्छी टक्कर दी।

मरे ने मार्टिन को 6-7 (3-7), 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात देते हुए तीसरे दौर में कदम रखा। 

मार्टिन ने पहले सेट में कड़ा मुकाबला कर जीत हासिल करते हुए मरे को परेशानी में डाल दिया, लेकिन नंबर एक खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार तीन सेट जीत मार्टिन को उलटफेर नहीं करने दिया। 

मरे ने इस मैच में कुल नौ ऐस लगाए जबकि मार्टिन ने पांच ऐस मारे। विनर्स के मामले में मार्टिन, मरे से आगे रहे। मरे ने 41 विनर्स लगाए जबकि मार्टिन ने 57 विनर्स लगाए। 

तीसरे दौर में मरे का सामना अर्जेंटीना के ज्यां मार्टिन डेल पोट्रो से होगा। 
 

Tags:    

Similar News