बम रखे जाने की सूचना पर रोकी गयी मुरी एक्सप्रेस

जम्मू तवी से टाटानगर जा रही 11801 मुरी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना पर ट्रेन को आज उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के निकट सिराथू रेलवे स्टेशन पर रोका गया;

Update: 2017-12-08 13:44 GMT

कौशाम्बी। जम्मू तवी से टाटानगर जा रही 11801 मुरी एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना पर ट्रेन को आज उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी के निकट सिराथू रेलवे स्टेशन पर रोका गया। 

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि अतिव्यस्त दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर गुजर रही मुरी एक्सप्रेस की सामान्य श्रेणी की बोगी में बम रखा है। सूचना पर इलाहाबाद की ओर जा रही मुरी एक्सप्रेस को सिराथू रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। 

पुलिस की पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर तीन बोगियों को खाली कराकर उन्हे ट्रेन से अलग कर दिया गया और ट्रेन को गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया। 

सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है जो बोगियों की गहन पड़ताल करेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। 

Full View

Tags:    

Similar News