यूक्रेन में रूसी पत्रकार अरकेडी बाबचेंको की हत्या में आया नया मोड़

यूक्रेन की राजधानी कीव में असंतुष्ट रूसी पत्रकार अरकेडी बाबचेंको की गोली मारकर हत्या करने की घटना ने नया मोड़ ले लिया

Update: 2018-05-31 11:28 GMT

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में असंतुष्ट रूसी पत्रकार अरकेडी बाबचेंको की गोली मारकर हत्या करने की घटना ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब मृत घोषित पत्रकार बाबचेंको नाटकीय रूप से बुधवार को यूक्रेन की राज्य सुरक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपस्थित हुए और सबकाे चौंका दिया। 

सुरक्षा विभाग के प्रमुख ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रूस द्वारा पत्रकार अरकेडी बाबचेंको की हत्या करने की साजिश रची गयी है। जिसके बाद पत्रकार को बचाने के लिए यह नाटक किया गया था। पत्रकार बाबचेंको ने जान बचाने के लिए यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसी का शुक्रिया अदा किया। 

गौरतलब है कि  बाबचेंको रूस के सबसे प्रसिद्ध युद्ध संवाददाताओं में से एक हैं , लेकिन जान के खतरे के कारण उन्होंने रूस छोड़ दिया है। 
 

Tags:    

Similar News