दहेज के लिये विवाहिता की हत्या
बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-18 14:23 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तीस वर्षीय सोनम देवी की शादी कुछ साल पहले धर्मेन्द्र महतो के साथ हुई थी ।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने को लेकर विवाहिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे ।
इसी को लेकर देर रात ससुराल वालों ने सोनम की पीट-पीट कर हत्या कर दी ।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में मृतका के परिजनों ने संबंधित थाना में पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैंं ।