पत्नी की कुल्हाडी से हत्या
उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते आज एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाडी से प्रहारकर हत्या कर दी
By : एजेंसी
Update: 2017-07-16 15:27 GMT
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के राठ क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते आज एक व्यक्ति ने पत्नी की कुल्हाडी से प्रहारकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार राठ कस्बा निवासी प्रताप अहिरवार पत्नी गोमती(55) से आए दिन विवाद होने के कारण अलग रहता है।
गोमती जीजीआईसी में रसोइया का काम करती थी।
दोपहर में गोमती घर में खाना बना रही थी इस बीच किसी बात को लेकर उसका प्रताप से वाद विवाद होने लगा।
विवाद इतना बढा कि प्रताप पत्नी को बाहर सड़क पर खींच कर ले गया और कुल्हाडी से गरदन पर कई वार कर दिए जिससे घटनास्थल पर ही गोमती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने खेत में छुपे हत्यारे पति गिरफ्तार कर लिया है।