लखनऊ में किशोरी की हत्या, बलात्कार की आशंका
उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में एक बालिका की हत्या कर दी गई जिसका शव बाग में मिला
By : एजेंसी
Update: 2017-07-20 12:33 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में एक बालिका की हत्या कर दी गई जिसका शव बाग में मिला।
इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों ने यह बताया कि बंथरा इलाके में रामदासपुर गांव की रहने वाली सात साल की बालिका कल शाम अचानक लापता हो गई थी। तलाश करने पर उसका शव देर रात गांव के निकट एक बाग में पडा मिला ।
आशंका जताई जा रही है कि बालिका की बलात्कार के बाद गला दबाकर हत्या की गई है ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के ही एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।