विवाद में ढाबा संचालक की हत्या

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पुलिस थाना स्टेशन गंज के तहत नरसिंहपुर गोटेगांव सड़क मार्ग पर खमतरा के पास मौजूद ढाबे के संचालक की धारादार हथियार से हत्या कर दी गई;

Update: 2017-10-22 18:44 GMT

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के पुलिस थाना स्टेशन गंज के तहत नरसिंहपुर गोटेगांव सड़क मार्ग पर खमतरा के पास मौजूद ढाबे के संचालक की धारादार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपूरी गांव के बबलू पटैल, शेरसिंह जाट, अखिलेश जाट सहित अन्य पांच कल रात ढाबे पर खाना खाने आए थे। वहां उन्होंने शराब भी पी।

खाने के बाद पैसों के लेन देन को लेकर उनका ढाबा संचालक शरद राय से विवाद हो गया। विवाद गहराने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर शरद की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले मे बबलू, शेरसिंह, अखिलेश सहित पांच अन्य के खिलाफ हत्या का मामला कायम किया है।

Full View

Tags:    

Similar News