औरंगाबाद में बैंक मैनेजर की हत्या, शव रक्त रंजित हालत में मिला 

 महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले के सतारा परिसर में छत्रपति नगर में एक बैंक प्रबंधक का शव उसके घर में रक्त रंजित हालत में पाया गया है;

Update: 2017-09-09 14:01 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिले के सतारा परिसर में छत्रपति नगर में एक बैंक प्रबंधक का शव उसके घर में रक्त रंजित हालत में पाया गया है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सेंट्रल कोओपरेटिव बैंक के प्रबंधक जितेन्द्र नारायण होल्कर के तौर पर की गई है जो शीकाता गांव में बैंक की शाखा में तैनात थे।

इस घटना का पता आज तड़के उस समय लगा जब उनके परिजनों ने उनका रक्त रंजित शव पाया।  पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणाें का अभी तक पता नहीं चल सका है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। 

Tags:    

Similar News