डेयरी संचालक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बदमाशों ने डेयरी संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी;

Update: 2017-07-18 19:47 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात बदमाशों ने डेयरी संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

मंगलवार सुबह डेयरी पहुंचे बेटे ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, अहमदनगर गली नंबर-10 निवासी अलाउद्दीन (55) की लक्खीपुरा गली नंबर 26 में डेयरी है।

हमेशा की तरह सोमवार रात भी डेयरी संचालक अलाउद्दीन डेयरी में सोए थे। देर रात किसी वक्त अज्ञात बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार सुबह अलाउद्दीन का बड़ा बेटा जावेद चाय लेकर डेयरी पर आया, पर डेयरी का दरवाजा बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसी निजामुद्दीन के मकान में किराए पर रहने वाले जावेद की छत से अपनी डेयरी में पहुंचा। डेयरी के कमरे में उसके पिता का खून से सना शव देख वह चीख पड़ा और पुलिस को सूचना दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। अलाउद्दीन के चेहरे पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या की गई थी। पड़ोसी जावेद की छत पर खून से सने पैरों के निशान भी मिले।

Tags:    

Similar News