बस्ती में दो माह बाद दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो माह पूर्व हुए हत्या का मुकदमा रुधौली थाने में दर्ज किया गया है।;

Update: 2020-06-20 13:33 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दो माह पूर्व हुए हत्या का मुकदमा रुधौली थाने में दर्ज किया गया है।

शनिवार को पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि जिले के रुधौली थाने के गोठवा ग्राम में 14 अप्रैल 2020 को सतीश चंद्र की हत्या कर दी गई थी| इस हत्याकांड का मुकदमा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बदरे आलम, गोकर्ण दास , नईम तथा दो अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 302 380 506 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक स्थानीय पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल किया गया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News