हत्या के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-10 10:38 GMT
मुरैना । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में दो साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रीराम शर्मा के कल क्षेत्र में होने की सूचना पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मुरैना ने इसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को आरोपी की दो वर्ष से तलाश थी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। कल उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।