आग लगने से आधा गांव तबाह,20 से अधिक घर जलकर नष्ट,डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत

मुंगेली ! जिला मुख्यालय मुंगेली से करीब 24 किलोमीटर दूर जरहागांव सेमरसल मार्ग पर स्थित ग्राम झझपुरी के नवापारा में आज दोपहर ट्रांसफर में शार्ट सर्किट के बाद पैरावट में लगी आग देखते ही देखते इतनी फैल;

Update: 2017-04-21 05:26 GMT

   एक परिवार में थी शादी की तैयारी, पूरा सामान खाक
    ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
   आग से लाखों की क्षति का अनुमान

मुंगेली !   जिला मुख्यालय मुंगेली से करीब 24 किलोमीटर दूर जरहागांव सेमरसल मार्ग पर स्थित ग्राम झझपुरी के नवापारा में आज दोपहर ट्रांसफर में शार्ट सर्किट के बाद पैरावट में लगी आग देखते ही देखते इतनी फैल गई कि आधा गांव जलकर तबाह हो गया। तेज हवा व गर्मी के कारण आग कई घरों में पहुंच गई और लोग आनन-फानन में घर से बाहर निकलकर अपने आप को बचाया, लेकिन सामानों की सुरक्षा नहीं कर सके। घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में गांव के 20 घर पूरी तरह जल कर राख हो गए। वहीं 10 मवेशियों मौत हो गई। इस घटना मेें लाखों की क्षति होने का अनुमान है।
आग लगने के 1 घंटे बाद तक प्रशासनिक अमला हरकत में नहीं आया। उसके बाद जिले में एकमात्र दमकल व दो पुलिस कर्मियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। देर शाम तक प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा और दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दलबल सहित मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। खबर है कि गांव में गोवर्धन साहू की पुत्री सीमा का विवाह 4 मई को होना तय था। आगजनी की घटना से विवाह की सारी तैयारी धरी रह गई और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना से पूरा गांव प्रभावित है। घटना के बाद शाम तक कोई जनप्रतिनिधि प्रभावितों का दुख दर्द बांटने नहीं पहुंचा।

Tags:    

Similar News