भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है;

Update: 2018-10-29 13:49 GMT

मुंबई।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Toss won. We will bat first 💪#INDvWI pic.twitter.com/GQQAxDV5WX

— BCCI (@BCCI) October 29, 2018


 

वेस्टइंडीज ने पुणे में खेले गए तीसरे वनडे मैच को जीतकर भारत के खिलाफ 1-1 से बराबरी कर ली। दोनों टीमों के बीच कुल पांच वनडे मैच खेले जाएंगे। 

इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में दो बदलाव हुए हैं। ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल के स्थान पर केदार जाधव और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। 

इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में ओबेड मेकॉय के स्थान पर कीमो पॉल को टीम में जगह मिली है। 

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह। 

Two changes for #TeamIndia in the Playing XI.

Kedar Jadhav in for Rishabh Pant, Ravindra Jadeja in for Yuzvendra Chahal. #INDvWI pic.twitter.com/gx6zr3MC2Y

— BCCI (@BCCI) October 29, 2018


 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, फेबियन एलीन, केमार रोच और कीमो पॉल।
 

Tags:    

Similar News