मुंबई ने हरियाणा को 69-53 से हराया

तीसरे और चौथे क्वार्टरों में बेहतरीन वापसी करते हुए मुंबई छे राजे ने पारले-जी इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के तीसरे और अंतिम चरण के मैच में आज हरियाणा हीरोज को 69-53 से;

Update: 2019-06-02 13:49 GMT

बेंगलुरू। तीसरे और चौथे क्वार्टरों में बेहतरीन वापसी करते हुए मुंबई छे राजे ने पारले-जी इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन के तीसरे और अंतिम चरण के मैच में आज हरियाणा हीरोज को 69-53 से हरा दिया। 

लीग में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। मुंबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, हरियाणा को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। 

मुंबई ने चार क्वाटरों के इस मैच में हरियाणा को 16-17, 8-14, 23-7, 22-15 से मात दी। मुंबई के लिए महेश मगडम ने 18 और हरियाणा की ओर से सतनाम सिंह ने 13 अंक बनाये।

तीसरे और अंतिम चरण के दूसरे दिन दो मैच होंगे। पहला मैच बेंगलोर राइनोज और चेन्नई चैलेंजर्स के साथ होगा तो वहीं दूसरा मैच दिलेर दिल्ली और पांडिचेरी प्रीडेटर्स के बीच होगा। 

इस चरण में लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच तीन जून को खेले जाएंगे जबकि फाइनल मैच चार जून को खेला जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News