मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव लिफ्ट से गिरकर घायल

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव साेमवार शाम लिफ्ट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए;

Update: 2019-11-11 22:14 GMT

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई अभयराम यादव साेमवार शाम लिफ्ट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई एवं पूर्व सांसद सांसद धर्मेद्र यादव के 73 वर्षीय पिता अभयराम यादव शाम के समय घर में ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोने जा रहे थे और लिफ्ट का चैनल खुला था जबकि लिफ्ट ऊपर थी। अंधेरा होने की वजह से श्री यादव नीचे जा गिरे और घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि अभयराम को सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । डॉक्टरो की टीम सघनता से उनका उपचार करने में लगी है ।

अभयराम यादव के घायल होने की जानकारी मुलायम सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी दे दी गयी है ।

Full View

Tags:    

Similar News