चुनाव प्रचार में मुलायम सिंह यादव जल्द जुटेंगे: आज़म
नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव राज्य विधानसभा चुनाव में शीघ्र ही पार्टी के लिए प्रचार शुरू करेंगे।;
रामपुर। नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव राज्य विधानसभा चुनाव में शीघ्र ही पार्टी के लिए प्रचार शुरू करेंगे। आजम कल देर रात अपने आवास पर एक चैनल से कहा कि ‘नेता जी’( मुलायम सिंह यादव) राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए शीघ्र ही प्रचार शुरू करेंगे।
उन्हे सबसे पहले रामपुर से प्रचार शुरू करने के लिये मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के असल बागवान नेता जी ही हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा श्री यादव राष्ट्रीय नेता हैं। देश में उनके जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है।
शिवपाल के चुनाव लड़ने सम्बन्धी सवाल पर आज़म ने कहा कि पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है। सब प्यार से हो रहा है। वह जसवन्त नगर से पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं। प्रत्याशियों की सूची में भी विवाद नहीं है। चन्द टिकटों को लेकर कुछ मंथन चल रहा है। ये सब एक-दो दिन में ठीक हो जायेगा।