मुलायम सिंह यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, भाजपा ने अखिलेश पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कोरोना का पहला टीका लगवा लिया;

Update: 2021-06-07 18:11 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कोरोना का पहला टीका लगवा लिया।

सूत्रों के अनुसार सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने यहां मेदांता अस्पताल में वैक्सीन लगवाई।  यादव के वैक्सीन लगाने के कुछ देर बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छा गई।

एक तरफ जहां लोगों ने लिखा कि “अखिलेश यादव के पिता ने लगवा ली भाजपा वाली वैक्सीन”। वहीं अधिकांश लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए लिखा कि “पिता से सीख लेकर अखिलेश यादव भी वैक्सीन लगवाएं व अपने कार्यकर्ताओं से लगवाने के लिए आह्वान करें”।

इसके साथ ही साथ भारतीय जनत पार्टी ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने तंज कसते हुए कहा कि  अब अखिलेश को माफी मांगनी चाहिए। इसकेे साथ ही मुलायम के वैक्सीन लगवाने पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा  उम्मीद है राष्ट्रीय अध्यक्ष भी प्रेरणा लेंगे
 

गौरतलब है कि जब कोरोना वैक्सीन लगाने पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर वैक्सीन जनता को समर्पित की गई तो अखिलेश यादव ने इसका विरोध करते हुए कहा था यह भाजपा की वैक्सीन है और वह इसे नहीं लगवा सकते। उनके इस बयान की काफी निंदा भी हुई थी। हालांकि, कुछ समय बाद अखिलेश यादव ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि वो पूर्ण परीक्षण होने के बाद ही कोरोना का टीका लगवाएंगे।

Tags:    

Similar News