साइकिल चुनाव चिह्न् के लिए दिल्ली पहुंचे मुलायम
समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पांच जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रद्द करने के बाद सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गए है। सूत्रों के अनुसार, वह दिल्ली में निर्वाचन आयोग जाकर
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-01-02 12:09 GMT
लखनऊ | समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पांच जनवरी को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रद्द करने के बाद सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गए है। सूत्रों के अनुसार, वह दिल्ली में निर्वाचन आयोग जाकर पार्टी के चुनावी चिह्न् 'साइकिल' पर दावा पेश करेंगे।
उनके साथ छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव और राज्यसभा सांसद अमर सिंह भी हैं।
पार्टी दो धड़ों में बंट गई है, जिनमें से एक की अगुवाई मुलायम और दूसरे की मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव कर रहे हैं।