मुलायम चुनाव आयोग पहुंचे, साइकिल पर किया दावा

 समाजवादी पाटी के मुलायम गुट ने आज चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव चिह्न साइकिल और पार्टी के नाम पर अपना हक जताया और दावा किया कि वही असली समाजवादी पार्टी है और चुनाव चिह्न उन्हें मिलना चाहिए।;

Update: 2017-01-09 15:16 GMT

नयी दिल्ली।  समाजवादी पाटी के मुलायम गुट ने आज चुनाव आयोग से मिलकर चुनाव चिह्न साइकिल और पार्टी के नाम पर अपना हक जताया और दावा किया कि वही असली समाजवादी पार्टी है और चुनाव चिह्न उन्हें मिलना चाहिए।

इस गुट के नेता मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से दोपहर बाद पौने एक बजे मुलाकात कर अपने दावे के समर्थन में हलफनामे पेश किए। प्रतिनिधिमंडल मेंं मुलायम सिंह यादव के अलावा  शिवपाल यादव और श्री अमर सिंह भी थे।

गौरतलब है कि आयोग ने नौ जनवरी तक दोनों गुटों को अपने दावे के समर्थन में हलफनामा पेश करने का निर्देश दिया था। अखिलेश गुट ने पिछले सप्ताह ही अपना हलफनामा पेश कर दिया था।

मुलायम गुट ने चुनाव आयोग से आधे घंटे की मुलाकात के दौरान अपने हलफनामे की सात प्रतियां भी पेश की। हालांकि चुनाव आयोग से मिलने के बाद मुलायम गुट ने मीडिया से बात नहीं की और आयोग के पिछले द्वार से निकल गए। 
 

Tags:    

Similar News