मुलायम ने अखिलेश को लेकर अपना दर्द बयां किया

समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है और इस बीच आज मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम ने अखिलेश यादव को लेकर अपना दर्द बयां किया, और साथ ही साथ अखिलेश पर कई आरोप भी मढ़े।;

Update: 2017-01-16 14:43 GMT

लखनऊ।  समाजवादी पार्टी में घमासान जारी है और इस बीच आज मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मुलायम ने अखिलेश यादव को लेकर अपना दर्द बयां किया, और साथ ही साथ अखिलेश पर कई आरोप भी मढ़े।

नेताजी ने कहा कि अखिलेश यादव उनकी नहीं सुन रहे हैं। अखिलेश यादव को मैंने तीन बार बुलाया लेकिन वह आए और बिना मेरी बात सुने चले गये उन्होंने कहा कि जब मैंने बीबी बच्चों की कसम दी तो मिलने आया और एक मिनट मिलकर चला गया।

रामगोपाल यादव को आड़े हाथ लेते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि राम गोपाल ने पार्टी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, मेरा बेटा दूसरे के हाथों में खेल रहा है। इस दौरान मुलायम ने कार्यकर्ताओं से अपील भी कि वह उनके गुट का साथ दें, वहीं बेटे की बेरुखी से परेशान मुलायम ने अब अखिलेश के खिलाफ सियासी चाल चलनी भी शुरू कर दी है।

 समाजवादी पार्टी के कोर वोटर मुसलमानों को अखिलेश के खिलाफ भड़काने की कोशिश करते हुए पिता मुलायम ने बेटे पर बड़ा आरोप मढ़ा है. मुलायम ने कहा, “अखिलेश ने मुसलमानों की अनदेखी की है. ये बात मुझे मौलाना ने बताई है. हमने मुस्लिम डीजीपी की वकालत की और उससे भी अखिलेश खुश नहीं थे।

Tags:    

Similar News