प्रणब मुखर्जी ने एटा दुर्घटना में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई बस दुर्घटना में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है।;
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई बस दुर्घटना में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को शोक संदेश में कहा,“ उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में बच्चों की मौत के बारे में जानकर मुझे दुख हुआ।
मैं मृतकों के परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ” राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य सरकारी एजेंसियां दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के शोक संतप्त परिजनों को हर संभव मदद और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठा रही होंगी।
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने भी कल एटा में हुई इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया था और उनके परिजनों के प्रति समवेदना प्रकट की थी।