प्रणब मुखर्जी ने नोटबंदी को सराहा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘सबका साथ सबका विकास ’ पर जोर देते हुए गरीबों, दलितों शोषितों और वंचितों के कल्याण को सरकार की नीतियों का प्रमुख केन्द्रबिंदु बताया है ।;

Update: 2017-01-31 13:34 GMT

नयी दिल्ली।  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘सबका साथ सबका विकास ’ पर जोर देते हुए गरीबों, दलितों शोषितों और वंचितों के कल्याण को सरकार की नीतियों का प्रमुख केन्द्रबिंदु बताया है और कहा है कि नोटबंदी ने काला धन, भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवादियों को ‘फंडिंग’ जैसी बुराइयों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

 मुखर्जी ने बजट सत्र की शुरूआत पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में विधान और लोकसभा के चुनाव साथ साथ कराये जाने पर भी जोर दिया और आतंकवाद और नक्सलवाद से लड़ने के सरकार के संकल्प को भी व्यक्त किया।

उन्होंने इस संयुक्त सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार बजट सत्र को अपने निर्धारित समय से पहले लाया गया है और आम बजट के साथ रेल बजट को भी पेश किया जा रहा है। उन्होंने देश की महान विभूतियों और महापुरुषों की जयंतियों का स्मरण करते हुए देश की सांस्कृतिक परम्पराओं और मूल्यों को बनाये रखने पर भी जोर दिया। 
 

Tags:    

Similar News