मुखबिरी से था नाराज, डंडे से पीट-पीटकर किया घायल, इलाज के दौरान मौत

सेक्टर-44 स्थित छलैरा में रंजिश के चलते एक दलित युवक की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।;

Update: 2017-08-03 14:16 GMT

नोएडा(देशबन्धु)। सेक्टर-44 स्थित छलैरा में रंजिश के चलते एक दलित युवक की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। मंगलवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई सुरेश की शिकायत पर पुलिस ने अंकित चौहान उर्फ डीलर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और जाति सूचक गाली गलौच करने का मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सेकेंड अभिनंदन ने बताया कि कमल (28) पुत्र रामप्रसाद परिवार के साथ सेक्टर-44 छलैरा में रहता था। वह घर के पास ही किराना की दुकान चलाता था।

सोमवार रात 10:30 बजे पड़ोसी अंकित चौहान उर्फ डीलर कमल की दुकान पर पहुंचा। वहां रंजिश के चलते किसी बात पर दोनों की बहस हुई। बहस होने पर आरोपी अंकित ने कमल पर डंडे से कई बार वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर वहां से फरार हो गया। 

Tags:    

Similar News