मुगुरुजा , जोकोविक ने फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में कदम

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-05-31 22:01 GMT

पेरिस। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक और स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविक ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में बुधवार को पुर्तगाल के जोआओ सोउसा को मात दी, वहीं मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में एस्टोनिया की एनेट कोंटावेट को हराया।

जोकोविक ने दो घंटे छह मिनट तक चले इस मैच में 59वीं विश्व वरीयता प्राप्त सोउसा को 6-1, 6-4, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश पाया है। 

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने दो घंटे सात मिनट तक चले मैच में कोंटावेट को 6-7 (4-7), 6-4, 6-2 से मात दी। 
 

Tags:    

Similar News