मप्र : दस दिन बाद भी अगवा मासूम का कोई सुराग नहीं मिला
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अंबाह थाना क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले अगवा की गई एक बच्ची लक्ष्मी तोमर (6) के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम की राशि दस हजार से बढ़ाकर तीस हजार रुपये कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-29 17:26 GMT
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अंबाह थाना क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले अगवा की गई एक बच्ची लक्ष्मी तोमर (6) के अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम की राशि दस हजार से बढ़ाकर तीस हजार रुपये कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रुअर निवासी बच्ची लक्ष्मी तोमर को 18 मार्च को घर के बाहर बच्चों के साथ खेलते समय दो बदमाश मोटरसाइकिल से अगवा कर ले गए थे।
पुलिस के पांच दल अपहृत बच्ची और अपहरणकर्ताओं की तलाश में चंबल के बीहड़ों से लेकर बदमाशों के अनेक ठिकानों पर दबिश दे चुके हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है।