सांसद ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं 

सांसद अभिषेक सिंह अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत ककरेल सहित ग्राम फरहद एवं मौहाभाठा में पहुँचकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनके गांव की समस्याओं के बारे में पूछा;

Update: 2018-04-30 15:57 GMT

राजनांदगांव ।  सांसद अभिषेक सिंह अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत ककरेल सहित ग्राम फरहद एवं मौहाभाठा में पहुँचकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से उनके गांव की समस्याओं के बारे में पूछा। इस अवसर पर सांसद  सिंह ने कहा कि वे ग्राम पंचायत ककरेल के ग्राम फरहद, मौहाभाठा और ककरेल में आज पूरा दिन बिताएंगे और रात्रि को भी रूकेंगे।

उन्होंने कहा कि इस दौरान वे ये देखेंगे कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर सही ढंग से हो रहा है या नहीं।  सिंह ने कहा कि वे योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए टोह लेने आए है, ताकि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि वे ग्राम की सभी समस्याओं के बारे में अवगत होंगे और समस्याओं के यथायोग्य निराकरण की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे, ताकि ग्रामीणजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।  सिंह ने इस अवसर पर ग्राम फरहद में गैस किट का वितरण किया। सिंह ने सूखा राहत का चेक भी वितरित किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लाभांवित किया।

सिंह ने गांव में चल रही शासकीय योजनाओं की तथा उसके प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले सरकार का यही उद्देश्य है और इसी के तहत वे ककरेल ग्राम पंचायत में रात बिताएंगे और लोगों से चर्चा कर गांव की समस्या एवं अन्य विषयों पर चर्चा करेंगेंं 

तथा सरकारी योजनाओं का धरातल पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन होए इसका प्रयास करेंगे। सांसद  सिंह को फरहद के ग्रामीणों ने तालाब गहरीकरण की मांग की जिस पर सांसद श्री सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया। 
 

Tags:    

Similar News