मध्यप्रदेश: वोट डालने से रोकने की कोशिश में एक घायल
हमले में युवक मामूली तौर पर घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 15:00 GMT
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की कोशिश की शिकायत के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजगढ़ विधानसभा के गणेशपुरा क्षेत्र के एक गांव में एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप मंडला के समर्थकों द्वारा दूसरे वर्ग के मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायत सामने आई थी। इस बारे में कुछ मतदाताओं और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अमर सिंह ने आला अधिकारियों से शिकायत कर दी।
प्रशासन के अाला अधिकारी मामले पर नजर रखे हुए हैं।
इसी बीच एक युवक ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा रोके जाने के बावजूद मतदान करने की कोशिश की, जिसके बाद कुछ लोगों ने उस पर पथराव कर दिया।