मप्र: कमलनाथ मंत्रिमंडल 7 जनवरी को लेगा शपथ
मध्य प्रदेश की सत्ता में बदलाव हो चुका है, कमलनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं, मगर मंत्री नए साल यानी सात जनवरी को शपथ लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-20 19:57 GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ता में बदलाव हो चुका है, कमलनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं, मगर मंत्री नए साल यानी सात जनवरी को शपथ लेंगे।
विधानसभा का सत्र आठ जनवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज को कहा कि, राज्य में मंत्रिमंडल सात जनवरी को शपथ लेगा और आठ जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा का सत्र शुरू होगा।
कमलनाथ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहली बार विधायक चुनकर आए प्रतिनिधियों को मंत्री बनाने का फिलहाल विचार नहीं है।