मध्यप्रदेश: मानव अधिकारों के हनन मामले में आयोग ने लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में दलित महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने के मामले सहित चार प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा;

Update: 2019-01-08 15:02 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजगढ़ जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में दलित महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं करने के मामले सहित चार प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने राजगढ़ जिले के भोजपुर थाने में बस्ती का गंदा पानी थाने तक पहुंचने से नाराज पुलिस कर्मियों द्वारा दलित महिलाओं को घसीटते हुए थाने ले जाने के मामले और जिले के खिलचीपुर में भैंस चोरी के शक में एक युवक के साथ तीन पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने के कारण नाराज ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों पर पथराव करने के मामले में राजगढ़ के पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

इसी तरह आयोग ने विदिशा जिले के गंजबासौदा में स्थानीय भारत माता कान्वेंट में चैथी क्लास के एक बच्चे द्वारा टोपा न पहनने के कारण सजा के रूप में उससे 100 उठक-बैठक लगवाने से पैरों का मांस फटने के मामले में संज्ञान लेकर जिला कलेक्टर और शिक्षा अधिकारी से प्रतिवेदन मांगा है।

आयोग ने अशोकनगर जिला मुख्यालय के मेहरीन माता मंदिर रोड स्थित चिल्ड्रन प्ले स्कूल में आरटीआई के तहत प्रवेश पाई चार साल की एक बच्ची के बाल उखाड़ने तथा पेन चुभाकर प्रताड़ित किये जाने के मामले में भी पुलिस अधीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है।

Full View

Tags:    

Similar News